नमस्कार दोस्तों, Uriliser syrup किस काम आता है ? डॉक्टर किन कंडिशन्स मे Uriliser syrup पेशेंट को priscribe करते है ? इसके क्या फायदे है ? क्या नुकसान है ? किन बीमारियों इसे दिया जाता है ? किन बीमारियों मे इस दवाई को नहीं दिया जाता है ? दोस्तों जानेंगे विस्तारसे.
Uriliser syrup का इस्तेमाल मुखत: urine का ph बढ़ानेमे लिया जाता है. यंह एक urinary alklizer के रूप मे काम करता है. इसके एस्तेमाल से किड्नी मे पथरी बनाना रुक जाता है. Acidosis जो एक ऐसी कन्डिशन होती है जिसमे बॉडी जरूरत से अधिक acid बनाने लगती है. इसे मैनेज करने केलिए भी इस सिरप का एस्तेमाल किया जाता है. इसके इलवा urinary tract infection को मैनेज करने एंव पेशाब करते समय होने वाले जलन को रोखने केलिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है.
इसमें कोनसा टेक्निकल कंटेन्ट रहता है ?
इसमे दोस्तों हर 5ml syrup मे Potassium citrate monohydrate 1100mg + Citric acid monohydrate 334mg + Sorbitol base रहता है. अछि बात यंह है की इसका solution शुगर फ्री रहता है. साथही इसका स्वाद रसबेररी की तरह है.
Read more: Sinusitis क्या होता है ? और क्यों होता है ?
Key Benefits: फायदे क्या है ?
हमारे किड्नी मे uric acid और cystine stones को बननेसे यंह रोखता है.
Metabolic acidosis की कन्डिशन को मैनेज करने मे उपयोगी है. metabolic acidosis यंह एक ऐसी कन्डिशन रहती है जिसमे पेशंट की बॉडी मे जरूरत से अधिक ऐसिड बनाता रहता है.
पेशाब करते समय होनेवाले discomfort और जलन को रोखने केलिए यंह उपयोगी है.
Uti (Urinary tract infection) मे इस्तेमाल काफी उपयोगी रहता है. Uti को मैनेज करनेमे उपयोगी है.
बार बार होनेवाले kidney stone formation (पथरी) की risk को कम करनेमे मदत करता है.
Contraindication निषेध :
यदि कोई पेशंट है जिसे गंभीर वृकीय क्षति से पीड़ित है। तो उस परिस्थिति मे पेशंट को यंह सिरप नहीं दिया जाना चाहिए. पेशंट को अनचाही दिक्कत आ सकती है. Acute Dehydration त्रिव निर्जलीकरण की समस्या से पेशंट पीढ़ित है. तो उस परिस्थिति मे इस सिरप को नहीं देना चाहिए. इसके इलवा यदि कोई पेशंट हृदय की पेशियों की गंभीर क्षति से गुजर रहा है, उस स्थिति मे भी Uriliser syrup को पेशंट को नहीं देना चाहिए. ऐसा ना किया जाये तो पेशंट हालत और भी खराब हो सकती है.
पेशंट की बॉडी पहलेसेही potassium की मात्रा अधिक हो और उस समय इस सिरप को देने से बचना चाहिए. साथही पेशंट को चयापचन संभदी कोई समस्या है, उस स्थिति मे इसे देने से बचना चाहिए. इसके इलवा यदि कोई पेशंट है जिसे सांस लेनेमे कोई समस्या है, उस स्थिति मे भी इसे देने से बचना चाहिए. इसके अलावा कोई अन्य कारण भी हो सकते है जिनमे पेशंट Uriliser syrup नहीं दिया जाता है.
Read more: बवासीर क्यों होता है ? घरेलू उपाय क्या है ?
इसके नुकसान क्या है ?
इस औषधि का कोई खास गंभीर दुष्प्रभाव नहीं है. यंह औषधि सामान्य: तथा अछि प्रकार से सहन हो जाती है.
Dose मात्रा :
वयस्कों मे 15ml दिन मे तीन बार खाना खाने के बाद पानी के साथ इसे लेने की सलाह दी जाती है. साथही बच्चों मे 5ml दिन मे तीन बार खाना खाने के बाद देने की सलाह दी जाती है. डॉक्टर पेशंट की स्थिति को देखकर इसकी मात्रा कम या जादा कर सकते है.
Price कीमत :
मार्केट मे 100ml की बॉटल लगबग 100-110 रुपये मे मिल जाती है। इसके इलवा मार्केट के अनुसार इसकी कीमत कम या जादा हो सकती है. इसका आप जरूर ध्यान रखे.
Final word:
Uriliser syrup यंह एक systemic alkalizer है. जो मूत्र को क्षारीय बनाता है. पथरी को ठीक करनेमे उपयोगी है. UTI की समस्या को ठीक करनेमे उपयोगी है. वयस्क और बच्चों मे इसका इस्तेमाल किया जाता है.
Read more: Mamaearth onion hair oil की पूरी जानकारी.
FAQ:
Uti (Urinary tract infection) होने के क्या लक्षण है ?
Uti मे पेशंट को बार बार बाथरूम जाना पड़ता है, मूत्र त्याग करने के दौरान बहुत तेज जलन होती है, पीठ दर्द बना रहता है, urine बहुत कम मात्रा मे आता है. Cloudy or strong-smelling urine की समस्या रहती है.
किड्नी स्टोन क्या होता है ? और उसे ठीक कैसे किया जाता है ?
किडनी स्टोन या पथरी किडनी मे Hard mineral deposits होते है. जिससे पेशंट को urine pass करने मे काफी दिक्कत होती है. काफी दर्द होता है. किड्नी स्टोन को ठीक करने केलिए डॉक्टर द्वारा दवाईया दी जाती है. पेशंट को बहुत सारा पानी पीते रहने की सलाह दी जाती है. एसके इलवा किड्नी स्टोन की साइज़ को देखकर सर्जरी भी की जा सकती है.
क्या Uriliser syrup pregnancy के दौरान safe है ? बिना डॉक्टर की सलाह लिए इसे pregnancy और breast feeding मे नहीं लेना चाहिए.