Omnigel: Uses, Price, Composition, Benefits, Side Effects

मित्रो आज हम बात करेंगे Omnigel ऑइंटमेंट के बारेमे. जिसमे हम जानेंगे Omnigel के क्या Uses है ? क्या Omnigel पीठ दर्द केलिए अच्छा है ? पैर दर्द में Omnigel को इस्तेमाल कर सकते है क्या ? क्या हम Omnigel को चेहरे पर लगा सकते है ? इसके अलावा मित्रो हम जानेंगे, Omnigel का टेक्निकल कंटेंट क्या है ? Price क्या है? Omnigel के फायदे क्या है ?  जानेंगे विस्तारसे. मित्रो सबसे पहले हम बात करते इसके composition के बारेमे ? आखिर यंह किन चीजो से बना है ?

इसमे Active Ingredient क्या है?

omnigel

इसमे मित्रो हमे Diclofenac 1.16% w/w मिलता है. यंह एक NSAIDs ( Non-steroidal Anti-Inflammatory Drugs) है. Diclofenac यंह दुनिया भरमे दर्द निवारक के रूप में जाना जाता है.!! जो दर्द से राहत देता है. सुजन को कम करता है. इसके अलावा इसमे Virginlinseed oil 3% w/w, Methyl Salicylate 10% w/w, Menthol 5% w/w, Benzyl alcohol 1% w/w मिलाया गया है!! जिससे दवाई का असर तेज होने में मदत मिलती है. दर्द से जलद छुटकारा मिलने में कम समय लगनेमे मदत मिलती है!!

Read More: बालो के अछे स्वास्थ्य केलिए भृंगराज तेल का इस्तेमाल क्यों किया जाता है ?

इसमे मौजूद Virgin linseed Oil की मदत से यंह हमारी मांसपेशियों में असानिसे अवशोषित हो जाता है !! जिससे दर्द से जल्दी राहत मिलने में मदत मिलती है. इसके अलावा Methyl salicylate और Menthol की मदत से आर्थराइटिस का दर्द, पीठ दर्द , मांसपेशियों की जकडन कम करनेमे मदत मिलती है!! मित्रो अब हम बात करते है यंह दर्द पर काम कैसे करता है ?

How It Works?

मित्रो जैसे ही हम इसे दर्द वाली जगह पर लगाते है. यंह उसक जगह पर कुछ Enzyme को ब्लॉक करता है!! उस कारण हमारी बॉडी दर्द को निर्माण करनेवाले केमिकल बना नही पाती है!! वंह उसके साथ ब्लॉक हो जाते है. जिससे दर्द का होना बंद हो जाता है!! बॉडी की कोशिकाये अपनी नोर्मल स्थिति में आती है!! और अपना काम प्रॉपर तरीके से करती है. हमे अच्छा फिल होता है.

Read More: Zandu Balm से जुडी कुछ जरुरी बाते क्या है ?

Omnigel में कोनसी चीज है जो उसे खास बनाती है ?

जैसे की आपको पता होगा एक Normal ऑइंटमेंट लगानेके कुछ समय तक गरम महसूस होती है!! जो Temporary आराम देता है. लेकिन इसमे मोजूद Active Ingredient Diclophenac से यंह दिक्कत आपको नही आयेगी!! यंह ना सिर्फ आपको गरम महसूस करायेगी, बल्कि दर्द के रुट Cause को ख़त्म करती है!! त्वचा में शोषित होकर बॉटम तक जाती है और दर्द को खत्म करती है.

किस फॉरमेट में Omnigel उपलब्ध है ? मित्रो यंह आपको Gel ऑइंटमेंट के रूप मिलती है. साथही स्प्रे फॉरमेट मेभी उपलब्ध है!! मित्रो अब हम बात करते है यंह क्यों खास है ? और इसके के दर्द से राहत दिलानेमे क्या लाभ मिलते है ?

Top Benefits Of Omnigel ointment

 1. जलद दर्द निवारक

मित्रो यंह दर्द पर जल्दी असर करता है. घुटनों की जकडन होना, सुजन रहना. इसमे यंह कारगर है!! इसमे मोजूद Dichlofenac बॉडी की कोशिकावो में जल्दी अवशोषित हो जाता है. और अपना काम शुरू कर देता है!! जिससे दर्द लंबे समय तक वंह नही रह पता है. और हमे अच्छा महसूस होता है.

Omnigel Uses Hindi Composition Benefits

Read More: दर्द, बुखार में जादातर Zerodol p tablet क्यों दी जाती है ?

2. असरदार दर्द निवारक है.

इसमे मोजूद Methyl salicylate की मदत से इसके काम करनेकी गति बढ़ जाती है!! जिससे इसका असर तेज होता है. इसके अलावा यंह हमारी गर्दन की सुजन को कम करता है!! जिससे दर्द का होना कम हो जाता है. गर्दन की अकडन मे मदत करता है. कोशिकावो को नोर्मल करता है!! उनकी क्रियाये सुचारू करता है.

3. मांस पेशियों की सुजन और अकडन को कम करता है.

इसमे मोजूद Dichlofenac से हमारी बॉडी दर्द निर्माण करने वाले एंजाइम को बना नही पाती है!! जिससे यंह हमारे पीठ में होने वाले दर्द को कम करता है!! इसके अलावा पीठ में होनेवाली अंदरूनी सुजन को कम करता है. हमे अंदरसे दर्द से सुरक्षित करता है.

Omnigel Uses Hindi Composition Benefits
4. इस्तेमाल करनेमे आसान है.

यंह हातोसे लगानेमे आसान है. साथही आप इसे बाहर कंही जाते वक्त भी साथमे रख सकते है!! जिससे आप कंही पर कभी भी इसका इस्तेमाल कर सकते है!! अपने दर्द से राहत पा सकते है. ओफीस में आप इसे साथ में रख सकते है. कंही घुमने जा रहे तभी आप इसे अपने पास रख सकते है!!

How to use? इस्तेमाल कैसे करना है ?

मित्रो इसे आपको अपने अफेक्टेड जगह पर आपको हल्के हातोसे इसे लगाना है!! थोडा मसाज करे. इसके बाद आप इसे 10 मिनट केलिए सूखने केलिए रहने दे!! इसे आप दिन में 4 घंटे के अंतराल पे लगा सकते है. इसके इलावा डॉक्टर की सलाह के अनुसार भी आप इसे लगा सकते है!!

मित्रो ध्यान रहे जरूरत से अधिक इस्तेमाल ना करे. अच्छा नही रहता है!! जरूरत से जादा मात्रा लेकर इसका इस्तेमाल ना करे. आपको कुछ समस्याये आ सकती है.

Price/Market rate कितना है?

तो यंह लगभग 30gm  की tube 70-80 रू तक आ जाती है!! लोकेशन के अनुसार थोडा प्राइस उपर निचे दिख्नेनेको मिल सकता है!! मित्रो आपके यंहा कितनेमे मिलती है हमे जरुर बताये!! अगर बात करे इसके निर्माता कंपनी के बारेमे तो यंह Cipla का उत्पाद है!! इसके अलावा मित्रो आप जेन्युइन Dichlofenac ऑइंटमेंट काही इस्तेमाल करे!! लोकल उत्पाद से सावधान रहे. असर नही करता है. अपने मेहनत के पैसे को बचाईये!!

Read More: दर्द निवारण से जुडी कुछ जरूरी बाते क्या है ?

Side Effects क्या है ?

जैसे की आपको पता है हर चीजो को कुछ फायदे होते है और कुछ नुकसान भी होते है!! यदि जरूरत से अधिक Omnigel का इस्तेमाल किया जाये. याफिर किसी को इससे Allery हो तो उन्हें कुछ समस्याये आ सकती है!! जिसमे Rashes होना, पेटदर्द होना, खुजली होना, जलन होना इनकी दिक्कते आ सकती है!!

तो मित्रो यंह जानकारी आपको कैसी लगी. हमे कमेंट में जरुर बताये. पोस्ट को पढ़ने केलिए एंव आपका कीमती समय देने केलिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद, तबतक मित्रो ख्याल रखिये अपना और अपने परिवार का. !! जय हिंद जय भारत !!

अन्य लेख :

अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवाल ?

क्या हम इसे पीठ दर्द में इस्तेमाल कर सकते है ? हाँ. यंह पीठ की कोशिकावो में अवशोषित हो कर पीठ दर्द को कम करती है.

क्या Omnigel असरदार है ? हाँ. इसमे मोजूद Dichlofenac और linseed oil की मदत से दर्द पर यंह तेज गतिसे असर करता है. दर्द से राहत दिलानेमे अत्यंत उपयोगी है.

मांसपेशियों की अकडन को कम करता है क्या ? हाँ. यंह मांसपेशियों में अवशोषित हो कर. सिकुड़ी हुयी कोशिकावो फ्री करता है. जिससे अकडन होना बंद होता है.

इसके इस्तेमाल से क्या जलन होती है ? हाँ. थोड़ी देर तक वंह जगह गरम होती है. ताकि इसका असर तेज हो.

Shoulder pain को कम करता है क्या ? हाँ. इसमे मोजूद Dichlofenac और methyl salicylate की मदत से कंधो के दर्द में काफी राहत मिलती है. भारीभरकम वजन उठानेसे होने वाले दर्द को यंह दूर करता है.

क्या इसे बच्चो पर इस्तेमाल कर सकते है ? क्या यंह उनके लिए safe है ? ना करे. स्किन Irritation की समस्या आ सकती है. स्किन लाल हो सकती है. बच्चो पर इस्तेमाल से पूर्व आप एकबार डॉक्टर की सलाह जरुर ले.

अगर हमने गलतीसे इसे घाव वाली जगह पर लगा लिया तो क्या होगा ? और उस स्थिति में हम क्या करे ? आपको तेज जलन होगी. जरूरत से अधिक दर्द होगा. उस समय आप इसे तुरंत पानी से घाव वाली जगह को धोले ताकि यंह अंदर जा न सके . और आपका दर्द कम होने में मदत मिले.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top