मित्रो आज हम बात करेंगे Ofloxacin tablet के बारेमे . जिसमे हम जानेंगे इसके क्या Uses है ? इसके क्या side effects है ? इसका सही Dose क्या रहता है ? क्या गर्भवती महिलाये इसका प्रयोग कर सकती है ? क्या यंह उनके लिए यंह सुरक्षित है ? किस व्यक्ति को इसे लेने से बचना चाहिए ? इसके इलावा किन किन बीमारीयो में यंह उपयक्त रहती है ? क्या इसका मार्केट Price रहता है ? क्या यंह ऑनलाइन भी ख़रीदे केलिए उपलब्ध है ? जानेंगे विस्तारसे. (ofloxacin tablet uses in hindi)*
मित्रो सबसे पहले हम बात करेंगे इसके टेक्निकल कंटेंट के बारेमे ?
मित्रो इसमे हमे Ofloxacin 200 mg मिलता है. यंह quinolone antibiotics क्लास की दवा है!! यंह हमारे बॉडी में बैक्टीरिया की बढ़वार को रोखता है. बैक्टीरियल इन्फेक्शन में इस दवाई का जादातर प्रयोग में लायी जाती है. इसके इलावा यंह वायरल इन्फेक्शन पर काम नही करती है. जिसमे कॉमन कोल्ड , फ्लू शामिल है. बैक्टीरियल इन्फेक्शन से जुडी समस्या वो इसका जादातर प्रयोग लिया जाता है.
अब हम बात करते है इसके Uses के बारेमे ?
यदि किसी व्यक्ति को यूरिनरी ट्रेक से संभदित कोई समस्या है. तो उसमे इसका प्रयोग किया जाता है. Gastrointestinal tract से जुडी कोई समस्या से ग्रसित व्यक्ति केलिए इसका प्रयोग किया जाता है. साथही महिलावो में genital organ से जुडी कोई समस्या में इसका प्रयोग लिया जाता है. स्किन से जुडी रोगों में भी इसका प्रयोग लिया जाता है. Lungs से जुडी समस्या खासकर साँस लेने में तकलीफ होना, घुटन सा महसूस होना आदि समस्या यो में भी इसे प्रयोग में लिया जाता है.
Read More: आखिर क्यों जादातर लोग जैतून का तेल खानेमे इस्तेमाल करते है ?
यंह काम कैसे करती है ?
मोड ऑफ़ एक्शन की बात करे तो यंह हमारे बॉडी में बैक्टीरिया को बढ़वार करनेवाले DNA-gyrase Enzyme को यंह ब्लॉक करती है. जिससे बैक्टीरिया की सेल की बढ़वार रुक जाती है परिणाम स्वरुप बैक्टीरिया ख़त्म हो जाते है.
इस दवाई का Dose कितना रहता है ?
इसका dose व्यक्ति की Condition को देख कर तय किया जा सकता है!! इसका नोर्मल Dosage एक से दो (1-2 ) tablet प्रति दिन खाना खाने के बाद ली जा सकती है!! इस दवाई का जादा प्रयोग नुकसान देह रहता है!! यंह कम समय केलिए दी जानेवाली दवायी के रुपमे ली जाती है. ज्यादा से ज्यादा 3-4 दिन की इसका प्रयोग safe रहता है!! हमारी यंह सलाह है की आप इस दवाई का प्रयोग लंबे समय तक करनेसे पूर्व अपने डॉक्टर की सलाह जरुर ले. क्या पता इस दवाई की जरूरत आपको ना हो. इसके को छोड़कर आपको कोई ओर दवाई की जरूरत हो. सेल्फ मेडिकेशन करनेसे बचे. अपने स्वास्थ को खतरेमे डालनेसे बचे !!(ofloxacin tablet uses in hindi)*
Read More: महिलाये ओअट्स खाना क्यों पसंद करती है ? क्या फायदे है ?
दवाई के क्या Side effects देखनेको मिल सकते है ?
यदि किसी व्यक्ति को Ofloxacin tablet से allergy हो. तो उन्हें कुछ समस्याये आ सकती है!! इसमे पेटदर्द हो सकता है. उलटी हो सकती है. सिरदर्द की समस्या आ सकती है. Dizziness की समस्या आ सकती है!! उजालेसे सिरदर्द की समस्या आ सकती है. नींद ठीक से नही पाती है!! रातको सोने में तकलीफ हो सकती है!! यंह कुछ समस्याये है जो हमने आपको बताई है, इसके अलावा अन्य भी कुछ समस्याये आ सकती है!! यदि इसमे से या अन्य कोई समस्या आपको लंबे समय तक होने लगे. तो दवाई के लेना बंद करदे. ओर अपनी डॉक्टर से जा मिले.
इसके अलावा कुछ गंभीर समस्याये भी देखनेको मिलती है. जिसमे easy bruising/bleeding की समस्या आना. कुछ नये इन्फेक्शन के लक्षण दिखाना जैसे लंबे समय तक बुखार आ जाना, गले में दर्द का लंबे समय तक होना. साथही किडनी से जुडी समस्या होना. यूरिन का प्रमाण जरूरत से कम या जादा होना. लीवर से जुडी समस्याये आना. लंबे समय तक उलटी का होना. स्किन और आँखों में पीलापन आना. यदि इनमे कोई भी समस्या आपको आये तो तुरंत ही दवाई को लेना बंद कर अपने डॉक्टर से जा मिले.(ofloxacin tablet uses in hindi)*
Read More: आखिर क्यों Horlicks बच्चो केलिए अच्छा है ?
दवाई लेते वक्त कोनसी सावधानिया हमे बरतनी चाहिए ? Precaution ?
गर्भवती महिलावो केलिए डॉक्टर की सलाह के बिना इसका प्रयोग नही किया जाता है!! स्तनपान करनेवाली महिला वो केलिए यंह दवा सुरक्षित नही है. डॉक्टर के सलाह पर ही इसे दिया जा सकता है.
इस दवाई के प्रयोग से सनबर्न की समस्या आ सकती है!! स्किन पर रेडनेस हो सकता है!! धुप में बाहर जाते समय आप सनसस्क्रीन या बॉडी लोशन जरुर लगाये. ज्यादा धुप में रहना कुछ समय केलिए बंद करे!!
Ofloxacin tablet का प्रयोग करनेसे पूर्व डॉक्टर को अपनी मेडिकल हिस्ट्री जरुर दे!! क्या आपको इस दवाई से पहले कभी कोई एलर्जी हुयी हो जरुर बताये. दिल के दौरे पड़ने की समस्या है तो जरुर बताये. डायबिटीज पेशंट को डॉक्टर की सलाह पर ही यंह दवाई प्रयोग में ली जाती है.
ड्राइविंग करते समय इसका सेवन ना करे, आपका ध्यान भटक सकता है. अलर्ट नेस को यंह कम करती है. यदि किसी व्यक्ति को किडनी से संभदित रोग है, तो उस स्थिति में डॉक्टर के सलाह पर इसे लिया जा सकता है. लीवर से जुड़े रोगों में भी इसका डॉक्टर के सलाह पर इसे ले सकते है. (ofloxacin tablet uses in hindi)*
Read More: Ofloxacin दवाई से जुडी अन्य जरूरी बाते क्या है ?
इसका मार्केट रेट / Price कितना रहता है ?
इसकी 10 tablet की एक स्ट्रिप 50-60 रूपये तक आ जाती है. मार्केट की लोकेशन ओर कंट्री के अनुसार Price उपर निचे देखनेको मिल सकती है. मार्केट में यंह असानिसे मिल जाती है. साथही आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते है. बहोत सारी शौपिंग वेबसाइट पर यंह उपलब्ध है.
ओर पढ़े :
- Zerodol P tablet Uses
- Omnigel Pain Relief Ointment
- Moov Pain Relief Spray
- Castor Oil के फायदे और नुकसान ?
- Bhringraj Hair Oil के फायदे और नुकसान ?
मित्रो पोस्ट को पढने केलिए एंव अपना कीमती समय देने केलिए आपका बहोत बहोत धन्यवाद , तबतक मित्रो ख्याल रखिये अपना और अपने परिवार का. !! जय हिंद जय भारत !!
FAQ ?
क्या Ofloxacin tablet से डायरिया हो सकता है ? हाँ, यंह घातक बैक्जटीरिया को ख़त्रूम करने के साथ जरुरी आवशक बैक्टीरिया को भी यंह ख़त्म कर देती है. जिससे डायरिया होने की संभावना बढ़ जाती है . अधिक डायरिया की समस्या होने पर डॉक्टर से मिलनेमे देर ना करे .
जब हमे अच्छा महसूस होने लग तब क्या हमे इसे दवाई का प्रयोग बंद कर देना चाहिए ? नही. अपना कोर्स पूरा होने तक दवाई ले. डॉक्टर द्वारा दी पूरी ट्रीटमेंट ले. जानकारी केलिए बता दे की जब कुछ घातक बैक्टीरिया हमारे बॉडी में बच जाते है. तो यंह बैक्टीरिया अपने आप को multiply शुरू कर देते है. जिससे इनकी संख्या फिरसे बढ़ जाती है. परिणाम स्वरुप हमे बैक्टीरियल disease होने की संभावना बढ़ जाती है.
क्या Ofloxacin tablet के सेवन से नींद आती है ? कुछ लोगो को नींद आ जाती है. कुछ लोगो को dizziness की समस्या आ सकती है. इसका सेवन करने के बाद कुछ देर आराम जरुर करे.
क्या गर्भवती महिलावो केलिए Ofloxacin tablet सुरक्षित दवाई है ? नही, डॉक्टर के सलाह बिना नुकसान देह हो सकती है. डॉक्टर की सलाह पर यंह दी जा सकती है. (ofloxacin tablet uses in hindi)*
हम क्या इसका सेवन कर ड्रायविंग कर सकते है ? क्या यंह सुरक्षित है ? नही. सेवन के बाद ड्राइविंग ना करे. यंह हमारा ध्यान को कम कर देती है. जिससे अनचाही चीजे हो सकती है. मशीनरी से जुड़े काम करने वाले व्यक्ति को भी इसके सेवन करके काम ना करे.
क्या हम बचो को इसे दे सकते है ? डॉक्टर की सलाह पर ही दे.