मित्रो आज हम बात करेंगे Ofloxacin ear drop के बारेमे . जिसमे हम जानेंगे इसके क्या Uses है ? इसे कैसे इस्तेमाल करते है ? एकदिन में कितनी बार इसका इस्तेमाल हम कर सकते है ? यंह हमारे कान से जुडी किन किन बीमारियों का इलाज करता है ? क्या इसके side effects है ? इसका इस्तेमाल करते समय हमे किन बातो का ध्यान रखना चाहिए ? Precautions क्या है ?
इसके अलावा मित्रो हम बात करेंगे इससे जुडी कुछ अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के बारेमे. जिसमे इसका price क्या है ? क्या हम इसे ऑनलाइन खरीद सकते है ? क्या गर्भवती महिलाये इसका इस्तेमाल कर सकती है ? जानेंगे विस्तारसे.
मित्रो सबसे पहले हम बात करते है इसके कंटेंट के बारेमे ?
मित्रो इसमे हमे Ofloxacin (0.3% w/v) मिलता है. जो की यंह quinolone antibiotics क्लास की दवा है. यंह हमारे कानो में हो रहे बैक्टीरिया की बढ़वार को रोख देती है. ओर उन्हें ख़त्म करती है. कान से जुड़े बैक्टीरियल इन्फेक्शन में ही यंह दवाई जादातर प्रयोग में लायी जाती है.
Read More: जादातर दर्द, बुखार में Zerodol p दवाई क्यों दी जाती है ?
अब हम बात करते है इसके Uses के बारेमे ?
जैसे की हमने बताया यंह हमारे कान से जुड़े बैक्टीरियल इन्फेक्शन को रोखता है. बैक्टीरिया की ग्रोथ रोखता है. यदि कोई व्यक्ति है जिसके कानो में तेज दर्द हो रहा हो, उसमे इस ड्रॉप का प्रयोग लिया जाता है. कानो में तेज जलन हो रही हो. उसमे में भी यंह डॉक्टर द्वारा prescribe की जाती है. कानो में इन्फेक्शन की वजह से खुजली हो रही हो, उस समय भी इसका प्रयोग लिया जाता है. किसी व्यक्ति outer ear infection हो तो उसमे भी इसका प्रयोग लिया जाता है . Middle ear infection में भी इसका प्रयोग लिया जाता है. Ear canal से जुड़े इन्फेक्शन में भी यंह ड्रॉप डॉक्टर द्वारा prescribe किया जाता है.
यंह काम कैसे करती है ?
मोड ऑफ़ एक्शन की बात करे तो यंह हमारे कानो में बैक्टीरिया को बढ़वार करनेवाले DNA-gyrase Enzyme को यंह ब्लॉक करता है. जिससे बैक्टीरिया की सेल की बढ़वार रुक जाती है. बैक्टीरियावो के multiply होने की क्रिया को बंद कर देता है. बैक्टीरिया का सेल डिवीज़न रुक जाता है. परिणाम स्वरुप बैक्टीरिया ख़त्म हो जाते है. इस तरीकेसे कानो में हो रहे इन्फेक्शन से हमे राहत मिलती है. कानो में हो रही खुजली बंद होने लगती है. जलन से राहत मिलती है.
Read More: क्या Bournvita का सेवन हर कोई कर सकता है ?
बात करते है इसके Dosage के बारेमे ?
इसका dose व्यक्ति की Condition को देख कर तय किया जा सकता है. इसका नोर्मल Dosage दिन में एक से दो (1-2 ) बार प्रयोग लिया जाता है. पेशेंट की कंडीशन को देखकर यंह कम या जादा किया जा सकता है. इसका प्रयोग करते समय सिर एक तरफ कर कानो में इसके 2-5 ड्रॉप प्रयोग में लिए जाते है. ओर 5 मिनट तक आपको वैसेही एक तरफ सो कर रहना पढ़ता है. ताकि दवाई कानो में इन्फेक्शन के चारो ओर अछेसे फेल जाये. यदि दोन्हो कानो में इन्फेक्शन हो तो इसी तरह सिर को दूसरी तरफ कर आप इसका इस्तेमाल कर सकते है. ट्रीटमेंट पूरी होने तक प्रतिदिन इसका प्रॉपर इस्तेमाल करना जरूरी रहता है. बैक्टीरिया से बचने केलिए आप ड्रॉप की tip को आप हातो से ना छुए. Drops का इस्तेमाल करने के बाद कंटेनर को टाइट बंद करदे.
दवाई को दी गयी अवधी अनुसार प्रति दिन अपने कानो में डालते रहे. Dose मिस ना करे. कुछ दिन बाद अच्छा महसूस होने लगे तो दवाई के डालना बंद ना करे. इन्फेक्शन जैसी समस्या वो में ट्रीटमेंट को पूरा करना जरुरी रहता है. इन्फेक्शन भलेही आपको तकलीफ देना बंद करदे. तभी आपको इसे dose और duration को पूरा करना जरुरी रहता है.
Read More: गर्भवती महिलाये क्या बुखार में डोलो 650 दवाई ले सकती है ?
ऐसा इसलिए करना पड़ता है. यदि आपने अच्छा महसूस होतेही drops को डालना बंद कर दिया ओर कुछ बैक्टीरिया आपको कानो में जिंदा बच जाये. तो यंह बचे हुए बैक्टीरिया फिरसे कुछ दिनों में अपने आपको multiply करना शुरू कर देते है. जिससे इन्फेक्शन फिरसे होने की संभावना बढ़ जाती है. ऐसा ना हो इसलिए आपको ट्रीटमेंट को पूरा करने को कहा जाता है.
इसके क्या Side effects देखनेको मिल सकते है ?
यदि किसी व्यक्ति को Ofloxacin ड्रॉप से allergy हो!! या उन्हें पूर्व में Quinolone क्लास की दवाईयों से कुछ दिक्कते आई हो. तो उन्हें कुछ समस्याये आ सकती है!! कानो में कुछ समय केलिए दर्द हो सकता है!! तेज जलन हो सकती है. Dizziness की समस्या आ सकती है. सिरदर्द हो सकता है. मुंह में टेस्ट का बदलाव आ सकता है. Nausea की समस्या आ सकती है. इसके अलावा डायरिया हो सकता है.
यंह कुछ समस्याये है जो हमने आपको बताई है, इसके अलावा अन्य भी कुछ समस्याये आ सकती है!! यदि इसमे से या अन्य कोई समस्या आपको लंबे समय तक होने लगे!! तो दवाई के लेना बंद करदे. ओर अपने डॉक्टर से एकबार जरुर जा मिले!! ताकि आपको यंह ड्रॉप ना देकर कोई और सुरक्षित drops दिया जा सके.
Read More: आखिर जादातर लोग क्यों मुंग दाल खाना पसंद करते है ? क्या लाभ है ?
यदि हम बात करे इसके स्टोर करने के बारेमे तो आपको दवाई को डायरेक्ट सनलाइट से दूर रखना , साथही moisture, Heat से दूर रखना है. दवाई को फ्रिज में रखकर फ्रीज़ नही करना है . बच्चो की पहुंच से दूर रखना है.
कोनसी सावधानिया हमे बरतनी चाहिए ? इसकी क्या Precautions है ?
गर्भवती महिलावो केलिए डॉक्टर की सलाह के बिना इसका प्रयोग नही किया जाता है!! स्तनपान करनेवाली महिला वो केलिए यंह दवा सुरक्षित नही है!! डॉक्टर के सलाह पर ही इसे दिया जा सकता है. इसका आप जरुर ध्यान रखे.
Ofloxacin ड्रॉप का प्रयोग करनेसे पूर्व डॉक्टर को अपनी मेडिकल हिस्ट्री जरुर दे. क्या आपको इस दवाई से पहले कभी कोई एलर्जी हुयी हो तो जरुर बताये. ड्राइविंग करते समय इसका प्रयोग ना करे, आपका ध्यान भटक सकता है. अलर्ट नेस को यंह कम करती है. साथही मशीनरी से जुड़े काम करते समय इसका प्रयोग करनेसे बचे. साथही डॉक्टर की सलाह के बिना इसका प्रयोग ना करे. सेल्फ मेडिकेशन करनेसे बचे. अपने स्वास्थ को खतरेमे डालनेसे बचे !!
Read More: Ofloxacin ड्रॉप के बारेमे अन्य जरूरी बाते क्या है ?
इसका मार्केट रेट / Price कितना रहता है ?
इसकी 5 ml का पैक की बोतल लगभग 40-50 रूपये तक आ जाती है. मार्केट की लोकेशन ओर कंट्री के अनुसार Price उपर निचे देखनेको मिल सकता है. मार्केट में यंह असानिसे मिल जाती है. साथही आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते है. बहोत सारी शौपिंग वेबसाइट पर यंह उपलब्ध है. आप वंहा से भी इसे घर पर मंगवा सकते है.
तो मित्रो यंह जानकारी आपको केसी लगी हमे कमेंट में जरुर बताये. अगर आपका Ofloxacin ear drops को लेकर कोई सवाल या सुजाव है तो जरुर बताये. आपका सुजाव हमारे लिए जरुरी है. साथ ही पोस्ट को पढने केलिए एंव अपना कीमती समय देने केलिए आपका बहोत बहोत धन्यवाद , तबतक मित्रो ख्याल रखिये अपना और अपने परिवार का. !! जय हिंद जय भारत !!
ओर पढ़े:
- Omnigel Pain Relief Ointment
- Moov Pain Relief Spray
- Castor Oil के फायदे और नुकसान ?
- Onion Hair Oil For Hair Growth !!
- Bhringraj Hair Oil के फायदे और नुकसान ?
Frequently Asked Questions ?
क्या Ofloxacin ear drop हमारे लिए सुरक्षित है ? जब हम बताई गयी dose और Duration time तक जब हम इसका इस्तेमाल करते है तब यंह हमारे लिए safe रहती है. फिरभी यदि यंह दिक्कत करे तो आप अपने डॉक्टर से मिले.
इसका असर कितने समय बाद देखनेको मिलता है ? यंह तुरंत असर करता है. इन्फेक्शन को ठीक होने में कुछ दिन लग सकते है. फिर भी यदि इन्फेक्शन से 1 हफ्ते के भीतर आपको राहत ना मिले. तब आप अपने डॉक्टर से मिलने में देरी ना करे . क्या पता आपको इस ड्रॉप को छोड़कर किसी दुसरे ड्रॉप की जरूरत हो. समय रहते आपका इलाज हो जाये.
यदि हम ofloxacin ear drop का इस्तेमाल करना भूल गये तो हम क्या करे ? इसमे कोई चिंता की बात नही है. फिर भी dose को समय अनुसार लेते रहे. डॉक्टर द्वारा बताई गयी ट्रीटमेंट के अनुसार दवाई लेते रहे.
जब हमे अच्छा महसूस होने लग तब क्या हम दवाई का प्रयोग करना बंद कर सकते है क्या ? नही. बैक्टीरिया यदि पूरी तरह ख़त्म ना हो. तो फिर आपको इन्फेक्शन हो सकता है. अपनी ट्रीटमेंट को पूरा करना जरूरी रहता है.
क्या गर्भवती महिलावो केलिए Ofloxacin ear drop सुरक्षित दवाई है ? नही, डॉक्टर के सलाह बिना इस्तेमाल करना नुकसान देह हो सकता है. डॉक्टर की सलाह पर यंह दी जा सकती है.
क्या हम बचो को इसे दे सकते है ? डॉक्टर की सलाह पर ही दे.
Ofloxacin ear drop के मैनली क्या side effects देखनेको मिलते है ? यदि हम बात करे इसके main side effects के बारेमे इससे कानो में irritation हो सकते है. Discomfort की समस्या देखनेको मिलती है. कानो में खुजली हो सकती है. सिरदर्द हो सकता है.