मित्रो आज हम बात करेंगे Combiflam tablet के बारेमे . जिसमे हम जानेंगे इसके क्या Uses है ? इसके क्या side effects है ? इसका प्रॉपर Dose क्या रहता है ? क्या गर्भवती महिलाये इसका सेवन कर सकती है ? क्या यंह उनके लिए सुरक्षित है ? किस व्यक्ति को इसे लेने से बचना चाहिए ? इसके इलावा किन किन बीमारीयो में यंह उपयक्त रहती है ? क्या इसका मार्केट Price रहता है ? क्या यंह ऑनलाइन भी ख़रीदे केलिए उपलब्ध है ? जानेंगे विस्तारसे. (combiflam tablet uses in hindi)*
पहले हम बात करेंगे Combiflam Tablet के कंटेंट के बारेमे ?
मित्रो इसमे हमे Ibuprofen (400mg) + Paracetamol (325mg) मिलता है. यंह एक यंह एक NSAID की क्लास की दवा है जिसे हम Non-steroidal anti-inflammatory drug भी कहते है. यंह Antipyretic Analgesic तथा Mild inflammatory drug है. जो मुख: दर्द निवारक दवाई के रूप में ली जाती है. जिसमे यंह Fever, Pain और Inflammation को कम करती है.
अब हम बात करते है इसके Uses के बारेमे ?
यदि किसी व्यक्ति को सिरदर्द की समस्या है तो उसमे इसका प्रयोग किया जा सकता है. मांसपेशियों खिचाव रहती है. जकडन सी बनी रहती है. उस स्थिति में भी इसे लिया जा सकता है. यदि किसी व्यक्ति के दातो में दर्द बना रहता है. उसमे भी यंह काफी फायदेमंद रहती है. जोड़ो में दर्द रहने पर भी इसका प्रयोग किया जा सकता है.
मायग्रेन की समस्या भी इसका प्रयोग लिया जा सकता है. साथही व्यक्ति को पीठदर्द की समस्या है, उसमे भी इसका प्रयोग लिया जा सकता है. यदि किसी व्यक्ति को बुखार है तो उस समय भी इसका प्रयोग लिया जा सकता है. बुखार में भी यंह काफी कारगर रहती है. Sore Throt से जुडी समस्या वो मेभी इसका प्रयोग लिया जा सकता है. साथही कोल्ड और फ्लू में भी इसको लिया जा सकता है. period (menstrual) pain में भी इसका प्रयोग लिया जा सकता है.
Read More: आखिर बुखार में जादातर क्यों, डोलो 650 दवाई दी जाती है ?
यंह काम कैसे करती है ?
मोड ऑफ़ एक्शन की बात करे तो यंह हमारे बॉडी में दर्द को निर्माण करनेवाले केमिकल को यंह ब्लॉक करती है. जिससे दर्द को होना बंद होने लगता है. यंह केमिकल के सीक्रेशन को बंद कर देती है. जिससे दर्द ग्रसित जगह पर दर्द का होना बंद हो जाता है.
Dosage कितना है ?
इसका dose व्यक्ति की Condition को देख कर तय किया जा सकता है. दर्द के शुरवाती लक्षण में इसका प्रयोग कारगर रहता है. यदि व्यक्ति का दर्द जरूरत से अधिक बना रहता है, तो उस स्थिति में यंह दवाई को ना लेकर कोई ओर दवाई डॉक्टर द्वारा prescribe की जा सकती है. इसका नोर्मल Dosage एक से दो (1-2 ) tablet प्रति दिन खाना खाने के बाद ली जा सकती है.
यंह NSAID की class की दवा है. तो आपको gastric irritation कर सकती है. इसके साथ कही बार Pantoprazole, Omeprazole, रेबिप्रिज़ोले दी जाती है. की कही पेशंट को Gastric irritation की समस्या ना करे.
Read More: अधिकतर घरो में मुंग दाल खाना क्यों पसंद किया जाता है ?
इस दवाई का जादा प्रयोग नुकसान देह रहता है. यंह कम समय केलिए दी जानेवाली दवायी के रुपमे ली जाती है. ज्यादा से ज्यादा 3-4 दिन की इसका प्रयोग safe रहता है. हमारी यंह सलाह है की आप इस दवाई का प्रयोग करनेसे पूर्व अपने डॉक्टर की सलाह जरुर ले. क्या पता इस दवाई की जरूरत आपको नही हो. इसके को छोड़कर आपको कोई ओर दवाई की जरूरत हो. सेल्फ मेडिकेशन करनेसे बचे. अपने स्वास्थ को खतरेमे डालनेसे बचे. (combiflam tablet uses in hindi)*
दवाई के क्या Side effects देखनेको मिल सकते है ?
इसका कोई ज्यादा गंभीर नुकसान देखनको नही मिलता है!! फिरभी कुछ समस्या देखनेको मिलती है!! किसी व्यक्ति यदि इसके कंटेंट से एलर्जी हो. तो उन्हें कुछ समस्या हो सकती है!! कुछ व्यक्ति सिनेमे जलन हो सकती है!! अपचन की समस्या देखनेको मिल सकती है. उलटी हो सकती है. पेटदर्द की समस्या हो सकती है!! इसके अलावा ओर भी कुछ अन्य समस्याये आ सकती है. समस्या जादा होने पर अपने डॉक्टर बतानेसे देर ना करे. समय रहते डॉक्टर से मिले.
Read More: जादातर लोग चना दाल से बनी सब्जिया क्यों खाना पसंद करते है ?
कोनसी सावधानिया हमे ध्यान में रखनी चाहिए ? क्या इसके Precaution है ?
यदि कोई व्यक्ति Alcohol का सेवन करता है, उसे यंह दवाई नही दी जा सकती है!! गर्भवती महिलावो केलिए डॉक्टर के सलाह बिना इसका प्रयोग नही लिया जा सकता है!! इसका आप ध्यान जरुर रखे!! ड्राइविंग करते समय इसका सेवन ना करे, आपका ध्यान भटक सकता है. अलर्ट नेस को यंह कम करती है. यदि किसी व्यक्ति को किडनी से संभदित रोग है, तो उस स्थिति में डॉक्टर के सलाह पर इसे लिया जा सकता है.
लीवर से जुड़े रोगों में भी इसका डॉक्टर के सलाह पर इसे ले सकते है!! ब्रेस्ट फीडिंग महिलावो के लिए यंह सुरक्षित रहती है. फिरभी डॉक्टर की सलाह जरुर ले. 12 साल से कम उम्र के बचो और 40 किलो वजन के निचे के बच्चो को यंह दवाई नही दी जा सकती है. ( combiflam tablet uses in hindi )*
Read More: Combiflam दवाई से जुडी अन्य बाते क्या है ?
मार्केट रेट / Price कितना रहता है ?
इसकी 20 tablet की एक स्ट्रिप 35-40 रूपये तक आ जाती है. मार्केट की लोकेशन ओर कंट्री के अनुसार Price उपर निचे देखनेको मिल सकती है. मार्केट में यंह असानिसे मिल जाती है. साथही आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते है. बहोत सारी शौपिंग वेबसाइट पर यंह उपलब्ध है.
तो मित्रो यंह जानकारी आपको केसी लगी हमे कमेंट में जरुर बताये. आपका सुजाव हमारे लिए जरुरी है. साथ ही पोस्ट को पढने केलिए आपका बहोत बहोत धन्यवाद , तबतक मित्रो ख्याल रखिये अपना और अपने परिवार का. !! जय हिंद जय भारत !! ( combiflam tablet uses in hindi)*
ओर पढ़े :
- Moov Pain Relief Spray
- Omnigel Pain Relief Ointment
- Castor Oil के फायदे और नुकसान ?
- Zerodol P tablet Uses
- Bhringraj Hair Oil के फायदे और नुकसान ?
अक्सर पूछे जानेवाले कुछ सवाल ? FAQ ?
क्या Combiflam tablet एक Painkiller दवाई है ? हाँ, यंह दर्दनिवारक दवा है. जो की दर्द से राहत देनेमें मदत करती है.
Combiflam tablet का असर कितने समय तक रहता है ? एवरेज बात करे तो लगबग 6 घंटे तक इसका असर देखनेको मिलता है.
क्या Combiflam tablet के सेवन से नींद आती है ? कुछ लोगो को नींद आ जाती है. कुछ लोगो को dizziness की समस्या आ सकती है. इसका सेवन करने के बाद कुछ देर आराम जरुर करे.
गर्भवती महिलावो केलिए Combiflam tablet सुरक्षित दवाई है ? नही, डॉक्टर के सलाह बिना नुकसान देह हो सकती है. डॉक्टर की सलाह पर यंह दी जा सकती है. यंह शिशु केलिए सुरक्षित नही है. डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है.
क्या हम इसका सेवन कर ड्रायविंग कर सकते है ? क्या यंह सुरक्षित है ? नही. सेवन के बाद ड्राइविंग ना करे. यंह हमारा चीजो के प्रति अलर्ट नेस को कम कर देती है. जिसे अनचाही चीजे होने की संभवाना बढ़ जाती है. दवाई लेने की कुछ दिन बाद आराम जरूरी रहता है.
क्या हम बचो को इसे दे सकते है ? डॉक्टर की सलाह पर ही दे.
हरदिन इसका सेवन किया जाना सुरक्षित है क्या ? इसका लंबे समय तक सेवन करना हानिकारक रहता है. 3-5 दिन में आपको यदि रिलीफ नही मिलती है. इस दवाई को लेना बंद करे ओर अपने डॉक्टर से मिलने में देर ना करे.
क्या Combiflam tablet और Paracetamol tablet एकही है ? नही. कॉम्बीफ्लाम यंह Ibuprofen ओर paracetamol का कॉम्बिनेशन है. जबकि paracetamol tablet यंह paracetamol सेही बनी रहती है. ( combiflam tablet uses in hindi )*