मित्रो नमस्कार. आज हम बात करेंगे Castor Oil के बारेमे !! जिसे हम अरंडी का तेल भी कहते है. जो Mamaearth कंपनी का आता है. इसमे हम जानेंगे Castor Oil के क्या Uses है ? क्या Castor Oil के इस्तेमाल से बाल तेज गतिसे बढती है ? इसके क्या Benefits है ? क्या Side effects है ? इसके अलावा मित्रो हम जानेंगे इसका price क्या है ? इसको इस्तेमाल करनेका बेस्ट तरीका क्या है ? कितने समय तक हमे इसे लगाके रखना है ? जानेंगे विस्तारसे . सबसे पहले हम बात करते है इसमे Ingredients क्या है ? (Castor Oil in hindi * )
इसमे कंटेंट क्या है ?
इसमे मित्रो हमे प्राकृतिक Castor Oil मिलता है. जिसमे एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन E, जरूरी Fatty acid, Omega-6, Ricinoleic acid और Omega- 9 Fatty acid मोजूद होता है. इसमे मोजूद जरुरी एंटीऑक्सीडेंट की वजह से हमारे स्किन में होने वाले फ्री रेडिकल्स के कारण Damage को यंह रोकता है. जरूरी Fatty एसिड की वजह से यंह हमारे बालो का झड़ना रोकनेमे मदत मिलती है. इसके इलावा इसमे मौजूद विटामिन E की वजह से हमारी स्कैल्प स्वस्थ रहनेमे मदत मिलती है. बालो की चमक में मदत मिलती है. Ricinoleic acid की वजह से स्किन Inflammation से राहत मिलनेमे मदत मिलती है. मित्रो हम अब हम बात करते है Castor oil के इस्तेमाल से होनेवालो फायदों के बारेमे ?
Read More: चना दाल के स्वास्थ लाभ
Castor Oil के लाभ क्या है ?
1. Nurish Hair
मित्रो इसमे मौजूद जरुरी Fatty acid की वजह हमारी स्कैल्प Moisturize होती है. साथही यंह Anti-bacterial और Anti- Fungal प्रॉपर्टी भी रखता है. जिसकी वजह से स्कैल्प से संभदित बीमारिया दूर रहनेमे मदत मिलती है. साथही यंह Dandruff की समस्यामें भी लाभदायक है. इसके अलावा मित्रो इसमे मौजूद जरुरी पोषक तत्वों की वजह से हमारे बालो की जडो में Blood Circulation अछेसे होनेमे मदत मिलती है. इसके नियमित इस्तेमाल से बालो में चमक निखार आता है. बाल मुलायम बनते है. बालो का टूटना कम होनेमे मदत मिलती है.
Read More: बालो केलिए प्याज के तेल का महत्व ओर लाभ
2. For Glowing Skin
मित्रो इसमे मौजूद जरूरी पोषक तत्वों और एंटीऑक्सीडेंट की मदत से हमारी स्किन moisturize होती है. स्किन हाइड्रेटेड रहती है. साथही स्किन संभदित होनेवाले रोगों को यंह आनेसे रोखता है. स्किन Irritation में उपयोगी है. हमारी बॉडी में यंह हार्मफुल फ्री रेडिकल्स से लढता है. Wrinkles को रोखता है. साथही यंह Sunburn में भी अत्यंत उपयोगी है.
3. नाख़ून की बढवार करता है.
मित्रो इसमे मौजूद जरूरी विटामिन, ओमेगा फैटी एसिड की वजह से हमारे नाख़ून की जड़ी में प्रॉपर ब्लड संचारित होता है. नाखुनो की बढवार तेज होती है. इसकी Antifungal property की वजह से यंह नाखुनो में होनेवाले फफूंद जनीत रोगों को आनेसे रोखता है. नाखुनो को मजबूत बनाता है. साथही नाखुनो के होनेवाले Breakage को रोखता है.
Read More: Oats के स्वास्थ लाभ
4. स्कैल्प का Ph मेन्टेन रखता है.
जैसे की आपको पता है अपनी स्कैल्प का ph बनाये रखना कितना जरूरी रहता है. एक प्रॉपर Balance ph हमारी बालो की Overall health केलिए बहोत जरूरी रहता है. जिसके बिना बालो की प्रॉपर बढवार नही हो सकती है. यंह हमारे स्कैल्प का ph Balance रखता है. जिससे बालो का प्रॉपर पोषण होनेमे मदत मिलती है.
5. बैक्टीरियल इन्फेक्शन से बचाव करता है.
Castor oil में मोजूद एंटीऑक्सीडेंट की वजस से बालो में बैक्टीरियल ग्रोथ रुख जाती है. जिससे बालो में Dandruff और खुजली की शिकायत दूर होती है . साथही स्कैल्प में फफूंद जनीत रोगों में भी यंह उपयोगी है.
How to Use Castor Oil in Hindi ?
For Hair-
मित्रो इसमे आपको oil की कुछ बुँदे अपनी हातो की Fingertips में ले लेना है. और अपनी स्कैल्प में 10 मिनट तक मसाज करते लगाना है. ताकि अछेसे Castor oil हमारे स्कैल्प में absorb हो जाये. बालो की जडो तक असानिसे पहुंच जाये. बेस्ट रिजल्ट केलिए आप इसे रातभर अपने बालो में लगे रहने देना है . याफिर आप कुछ घंटो तक बालो में लगे रहने दे. उसके बाद आपको एक अछेसे Toxin फ्री शैम्पू से धो लेना है!! बेटर रिजल्ट केलिए आप इसे हफ्तों में दो बार लगा सकते है !!
For Skin-
मित्रो इसके लिए आपको 3-4 बुँदे हातो में ले लेना है. हल्के हतोसे आपको अपने चेहरे पर लगा लेना है जिससे स्किन अछेसे हाइड्रेट होनेमे मदत मिलती है. यदि आपको डार्क spot/ scars की समस्या है तो आप इसे रातभर चेहरे पे लगाके के रहने दे. साथही इसे बॉडी Massage oil के रूप में भी इसका इस्तेमाल कर सकते है.
For Nails-
इसके लिए आपको इसे अपने नाखुने के चारो और से अछेसे लगा लेना है ताकि यंह अछेसे Absorb हो जाये.
Side effects क्या है ? Castor oil in Hindi ?
मित्रो जैसे की आपको पता है हर चीज कुछ फायदे भी होते है और कुछ नुकसान भी होते है. जरूरत से अधिक Castor oil के इस्तेमाल से हमे कुछ समस्याये आ सकती है. याफिर आप इससे Allergic है तो आपको कुछ समस्याये आ सकती है. जिसमे Skin Rashes होना, Swelling होना, खुजली होना, Redness की समस्या आना, Dizziness, Muscle Weakness शिकायत रहना शामिल है. कुछ लोगो के इसकी Smell से होनेवाली परिशानी का समाना करना पड़ सकता है. साथही गर्भवती महिलावो को यंह दिक्कत करता है. ( castor oil in hindi )*
For more Information: Refarance
Pro Tip: एक प्रॉपर केयर, कई समस्यावो को आनेसे रोख लेती है. – अज्ञात .
Price of Castor Oil ?
तो यंह लगभग 150ml की एक बोतल 280-320 रू तक आ जाती है. लोकेशन के अनुसार थोडा प्राइस उपर निचे दिख्नेनेको मिल सकता है. मित्रो आपके यंहा कितनेमे मिलता है हमे कमेन्ट में जरुर बताये!! इसके अलावा मित्रो ऐसा कुछ नही है की आप सिर्फ MAMAEARTH काही Castor Oil इस्तेमाल कर सकते है . बहुतसी अन्य कंपनीया भी यंह Oil दे रही है. आप वंह खरीद सकते है और उसका इस्तेमाल कर सकते है.
विशेष सावधानी : मित्रो लोकल Castor Oil की खरीद दारी से बचिए. रिजल्ट नही मिल पाते है. जेन्युइन Oil काही इस्तेमाल करे . अछे रिजल्ट मिलते है. इसका आप जरुर ध्यान रखिये. ( castor oil in hindi )*
ओर पढ़े :
- Dolo 650 Tablet.
- Zerodol P tablet Uses
- Omnigel Pain Relief Ointment
- Moov Pain Relief Spray
- Bhringraj Hair Oil के फायदे और नुकसान ?
तो मित्रो यंह जानकारी आपको कैसी लगी. हमे कमेंट में जरुर बताये. आपका सुजाव हमारे लिए जरुरी है. पोस्ट को पढ़ने केलिए एंव आपका कीमती समय देने केलिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद, तबतक मित्रो ख्याल रखिये अपना और अपने परिवार का. !! जय हिंद जय भारत !!
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ?
क्या Castor Oil बालो केलिए अच्छा है ? हाँ. यंह बालो का झड़ना रोखता है, बालो की जडो को मजबूत बनाता है, स्कैल्प को deeply Moisturize करता है.
क्या हम Castor Oil को चेहरे पर लगा सकते है ? हाँ , यंह हमारे चेहरे की स्किन को deeply हाइड्रेट करता है. जिससे चेहरे पर ग्लो अनेमे मदत मिलती है.
कोन Castor Oil का इस्तेमाल नही कर सकता है ? During Pregnancy में इसका इस्तेमाल नही किया जा सकता है. आपको दिक्कते आ सकती है.
हम हफ्ते में कितनी बार Castor Oil का इस्तेमाल कर सकते है ? हफ्ते में 1-2 बार इस्तेमाल कर सकते है.
क्या हम Castor Oil को रातभर बालो पर लगा के रख सकते है ? हाँ.
हम क्या Castor Oil को अपनी eyebrows पर लगा सकते है ? हाँ.
Castor oil का इस्तेमाल कोन कर सकता है ? पुरुष और महिलाये दोन्हो इसका इस्तेमाल कर सकते है.
क्या यंह हर प्रकार के बालो केलिए Suitable है ? हाँ. सभी प्रकार के बालो पर इसका इस्तेमाल कर सकते है. कोई दिक्कत की बात नही है. ( castor oil in hindi )*