मित्रो आज हम बात करेंगे Bournvita के बारेमे. जिसमे हम जानेंगे क्या Bournvita का लेना हमारे लिए Healthy है ? Bournvita लेने की सही Age क्या है ? क्या प्रतिदिन Bournvita लेना सही है ? Bournvita में Ingredients क्या है ? Bournvita लेने के क्या Benefits हमे मिलते है ? क्या Pregnancy के दोरान Bournvita को महिलाये ले सकती है ? इसके अलावा मित्रो इसका Price क्या है ? Side Effects क्या है ? जानेंगे विस्तारसे.
Ingredients क्या है ?
मित्रो यंह Malt Extract (50%), Sugar, Milk Solids, Maltodextrin, Cocoa Solids का मिश्रण है. इसमे मौजूद प्रोटीन, Carbohydrates, Sucrose और Fat की वजह से हमारी बॉडी Active रहती है. साथही इसमे मौजूद Folic Acid और विटामिन B-12 की वजह से हमारी RBC रेड ब्लड सेल्स स्वस्थ रहती है. विटामिन A की वजह से हमारी आंखे स्वस्थ रहती है. हमारा vision क्लियर बननेमे मदत मिलती है. विटामिन C की वजह से त्वचा स्वस्थ रहती है. Skin Thinness की समस्या से दूर रहनेमे मदत मिलती है.
Read More: Oats से मिलनेवाले स्वास्थ लाभ क्या है ?
इसके अलावा सेलेनियम, कॉपर और जिंक की वजह से हमारी इमुनिटी मजबूत बननेमे मदत मिलती है. साथही इसमे मौजूद विटामिन D और फोस्फोरस से हमारी हड्डिया और दात मजबूत रहते है. आयोडीन की वजह से दिमागी विकास होनेमे मदत मिलती है. आयरन की वजह से हिमोग्लोबिन के निर्माण और संचार में काफी मदत मिलती है.
Health benefits of Bournvita ? स्वास्थ लाभ क्या है ?
1. Makes Immune System Stronger.
मित्रो इसमे मोजूद जरुरी पोषक तत्व खासकर सेलेनियम, जिंक और कॉपर की वजह से हमारी बॉडी रोगों लढ़ नेमे सक्षम बनती है. जिससे बाहरी बैक्टीरिया जनित बीमारिया हमारे शरीर में प्रवेश करनेमे असमर्थ बनती है. हम स्वस्थ रहते है. शारीरिक मजबूती मिलती है.
2.Makes Bones & Teeth Stronger.
इसमे मोजूद विटामिन D और फोस्फोरस की मदत से हमारी हड्डियों में ताकत आती है. इसके प्रॉपर सेवन से शारीरिक कमजोरी, थकावट दूर होता है. हड्डिया मजबूत बनती है. हमारा काम में मन ना लगनेकी शिकायत से राहत मिलनेमे मदत मिलती है. हम ओर Productive बननेमे मदत मिलती है.
Read More: बालो की बढ़वार केलिए Onion oil का इस्तेमाल कैसे करे ?
3. Muscles Become Stronger!!
मित्रो इसमे मोजूद जरुरी विटामिन और मिनिरल की वजह से हमारी मांसपेशिया मजबूत बनती है. स्वस्थ रहती है. बॉडी की आन्तरिक क्रियाये सुचारू होती है. इसमे मौजूद आयरन की की वजह से हमारी रक्त कोशिकावो में हिमोग्लोबिन का प्रमाण बढाता है. अछेसे संचार होता है. बॉडी में अछेसे ओक्सिजन प्रवाहित होता है. जिससे साँस लेने में होने वाली तकलीफ से राहत मिलनेमे मदत मिलती है.
4. Brain Becomes More Active
इसमे मौजूद जरुरी विटामिन, मिनिरल और आयोडीन की वजह हमारी दिमाग की नर्व में अछेसे ओक्सिजन और ब्लड का प्रवाह बनाता है. जिससे हमारी दिमाग की नर्वस अछेसे काम करनेमे मदत मिलती है. हम क्लियरयली सोच पाते है. हमारे सोच समज की क्षमता बढ़ नेमे सहायता होती है. इसके अलावा मित्रो मानसिक तनाव से राहत मिलनेमे मदत मिलती है.
How to Use? अछे रिजल्ट केलिए ?
इसका बेस्ट Shake बनाने केलिए आप दूध या पानी ले सकते है. 200 ml हलका गरम दूध या पानी ले उसमे 2-3 टेबल स्पून Bournvita लेकर अछेसे घोल ले. साथही आप मिठास केलिए आप अवशकता अनुसार इसमे शक्कर भी मिला सकते है. अछेसे घोल लेनेके बाद यंह पिने केलिए Ready हो जाता है. बेस्ट रिजल्ट केलिए दिनेमे 2 बार आप इसका सेवन कर सकते है. मित्रो ध्यान रहे जरूरत से अधिक बच्चो इसे ना दे. यंह दिक्कत कर सकता है. इसका आप जरुर ख्याल रखिये.
Price/Market rate कितना है?
तो यंह लगभग 1 kg का पैक 370-450 रू तक आ जाता है. लोकेशन के अनुसार थोडा प्राइस उपर निचे दिख्नेनेको मिल सकता है. मित्रो आपके यंहा कितनेमे मिलता है हमे जरुर बताये.
अगर बात करे इसके निर्माता कंपनी के बारेमे तो यंह Cadbury का उत्पाद है. इसके अलावा मित्रो आप जेन्युइन Bournvita काही सेवन करे. लोकल उत्पाद से सावधान रहे. रिजल्ट नही मिल पाते है. अपने मेहनत के पैसे को बचाईये. मित्रो अब हम बात करते इसके कुछ नुकसान के बारेमे ?
Side Effects क्या हो सकते है ? Precaution ?
जैसे की आपको पता है हर चीजो को कुछ फायदे होते है और कुछ नुकसान भी होते है. यदि जरूरत से अधिक Bournvita लिया जाये याफिर जिन्हें Bourncita से Allergy है उन्हें यंह दिया जाये. तो उन्हें कुछ समस्याये आ सकती है. जिसमे डिहाइड्रेशन होना, डायबिटीज की समस्या, Loss Of Concentration और दातो का ख़राब होना Cavities की समस्या रहना. यंह कुछ समस्याये आ सकती है. इस स्थिति में बच्चो को Bournvita देना तुरंत बंद करे. अपने फॅमिली डॉक्टर से जरुर मिले ताकि बच्चे कोई इसके Alternative के रूप में कोई Healthy ड्रिंक दी जा सके. साथही कुछ बच्चो में खाली पेट इसका सेवन करनेसे पेट दर्द और गैस की समस्या देखि गयी है. कुछ बच्चो को खास कर पानी के साथ इसका टेस्ट पसंद नही आता है.
Bournvita During Pregnancy में कैसा रहता है ?
मित्रो देखिये Bournvita के कुछ कुछ प्रोडक्ट बच्चो को ध्यान में रखकर बनाये गये है. गर्भवती महिलावो केलिए Bournvita For Women के नाम से एक उत्पाद आता है आप वंह इस्तेमाल कर सकते है. यंह जरुरी पोषक तत्वों से बना है. इसमे कैल्शियम, विटामिन D, Folic Acid, आयरन और विटामिन B-12 का प्रॉपर मिश्रण है. जो महिलावो की जरुरी Nutrients को पूरा करता है. इसमे मोजूद कैल्शियम हड्डियों को मजबूत बनाता है.
आयरन की मदत से रक्त कोशिकावो में हीमोग्लोबिन का प्रमाण बढ़ता है. RBC की संख्या में वृद्धी करता है. प्लेट लेटस कमतरता की समस्या से दुरी बनानेमे मदत करता है. इसके अलावा Folic Acid और विटामिन B-12 की वहज से शारीरिक थकावट दूर होनेमे मदत मिलती है. Weakness से राहत मिलनेमे मदत मिलती है. साथही आप इसका सेवन करनेसे पूर्व आप इसकी डॉक्टर से सलाह जरुर ले. आपको कुछ और भी पोषक तत्वों की जरूरत हो सकती है. उसके अनुसार आपको कुछ और भी इसके साथ दिया जा सकता है.
Read More: क्या गर्भवती महिलाये बुखार में Paracetamol दवाई का इस्तेमाल कर सकती है ?
Final Words–
मित्रो Bournvita के नियमित सेवन से हमारी हड्डिया मजबूत बनती है. हमारी मांसपेशिया स्वस्थ रहती है. साथही दिमागी विकास और दिमाग क्रियाशील बननेमे मदत मिलती है. इसके अलावा हमारी रोगों से लढ़ नेकी क्षमता बढती है.
अधिक जानकारी केलिए : Reference
ओर पढ़े :
- Zerodol P tablet Uses
- Omnigel Pain Relief Ointment
- Moov Pain Relief Spray
- Castor Oil के फायदे और नुकसान ?
- Bhringraj Hair Oil के फायदे और नुकसान ?
तो मित्रो पोस्ट को पढ़ने केलिए एंव आपका कीमती समय देने केलिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद, तबतक मित्रो ख्याल रखिये अपना और अपने परिवार का. !! जय हिंद जय भारत !!
अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवाल ?
क्या Bournvita बच्चो केलिए अच्छा है ? हाँ. इसमे मोजूद जरूरी पोषक तत्वों से बचो का अच्छा विकास होता है.
बच्चो को क्या हम हररोज Bournvita दे सकते है ? हाँ
Bournvita का सेवन किसे नही करना चाहिए? डायबिटीज पेशंट, Allergytic व्यक्ति, Dehydration की समस्या वाले व्यक्ति को इसका सेवन नही करना चाहिए.
किसके साथ Bournvita बेस्ट रहता है ? दूध या पानी ? दूध के साथ काफी अछे रिजल्ट देखे गये है.
Bournvita का सेवन कोन कर सकता है ? लगबग सभी इसका इस्तेमाल कर सकते है.
बच्चो के देने केलिए Bournvita का बेस्ट समय कब होता है ? 2 साल के उपर के बच्चो केलिए यंह बेस्ट है.
छोटे बच्चो केलिए कोनसा Bournvita बेस्ट रहता है ? Bournvita लिटिल Champs
क्या एसिडिटी में Bournvita मदत करता है ? नही
क्या खाली पेट Bournvita का सेवन अच्छा है ? कुछ को गैस की समस्या आ सकती है. कुछ को पेट दर्द की समस्या रहती है.